मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में भाकपा माले कार्यकर्ताओ ने सोमवार को शहर के दुर्गा स्थान चौक पर अंचल अधिकारी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि अंचलाधिकारी भू-माफिया से सांठगांठ कर महादलित समुदाय के लोगों को अनावाद बिहार सरकार के जमीन पर से बेदखल करने में लगे हैं. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले प्रखंड सह जिला संयोजक केके सिंह राठौर ने मौके पर कहा कि नगर पंचायत वार्ड 14 नयानगर टोला निवासी कामरेड रामपुकार पासवान को भू-माफिया के द्वारा धमकी दी गई है. इस संबंध में प्रखंड से लेकर उच्च पदाधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक किसी ने संज्ञान नहीं लिया.
भाकपा माले कार्यकर्ताओ ने अंचल अधिकारी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उच्च पदाधिकारी और सरकार से मांग करते हुए कहा कि नगर पंचायत वार्ड 14 नयानगर टोला के महादलित परिवारों को न्याय दे.
पुतला दहन कार्यक्रम में मौके पर खुशबु देवी, कुंदन देवी, दुलारचंद पासवान, विपीन पासवान, विश्वनाथ पासवान, अरविंद पासवान, नवीन पासवान, रंजन देवी, गीता देवी, मनोज पासवान, राजेश पासवान, जंगली पासवान, संजू देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.
भू-माफिया से सांठगांठ का आरोप: भाकपा माले ने किया CO का पुतला दहन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 01, 2024
Rating:

No comments: