उन्होंने कहा कि आज तो योजना की शुरुआत की गयी है और ये निरन्तर आगे सभी वार्ड में विस्तार किया जाएगा, दूसरे चरण मे विभिन्न प्रखंडों मे भी पप्पु विधवा पेन्शन योजना की शुरुआत की जाएगी. आज लगभग 20 विधवा महिलाओं को 500 रूपये महीना के हिसाब से दिया गया और हर महीने के 5 तारीख को भुगतान किया जाएगा. आज ठंड को देखते हुए कंबल भी वितरण किया गया जो निरन्तर चलता रहेगा.
मौके पर मिथिलेश कुमार जाप जिला महासचिव, देवाशीष पासवान जाप कार्यालय सचिव, नरेश कुमार, मणि कुमार, मंटू कुमार, अशफ़ाक आलम, मुन्ना, चन्दन, छोटू कुमार, जुलेखा खातून, सावित्री देवी, गीता देवी, सीता देवी, मधु देवी, हजारा खातून, कमली देवी, हसीना खातून, शान्ति देवी, गायत्री देवी, मुन्नी देवी, समीना खातून, मेहमुन खातून तथा अन्य लोग मौजूद थे.

No comments: