इस चयन की औपचारिक घोषणा 53वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी – 2025 के अंतिम दिन राज शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना (बिहार) में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान की गई थी।
बताया गया कि पूर्वी भारत विज्ञान एवं अभियंत्रण मेला 2026 का आयोजन 13 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक बिरला इंडस्ट्रियल एंड टेक्नोलॉजिकल म्यूजियम, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में किया जाएगा।
इस प्रतिष्ठित विज्ञान मेले में पूर्वी भारत के विभिन्न राज्यों से चयनित स्कूली छात्र, अभियंत्रण महाविद्यालयों तथा अभियंत्रण विश्वविद्यालयों के प्रतिभागी अपने-अपने नवाचार और शोध आधारित परियोजनाओं का प्रदर्शन करेंगे। ऐसे बड़े मंच के लिए शिवम कुमार का चयन होना न केवल उनके व्यक्तिगत परिश्रम का परिणाम है, बल्कि विद्यालय और जिले के लिए भी गौरव की बात है।
शिवम के चयन की खुशी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकला में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रिंदेश कुमार, विज्ञान शिक्षक मदन मुरारी, संतोष कुमार, मोहम्मद सत्तारूद्दीन, शमामा यास्मीन, शबनम कुमारी, जयराम कुमार सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों ने चयनित बाल वैज्ञानिक शिवम कुमार को पुष्प माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रिंदेश कुमार ने कहा, “शिवम कुमार की यह सफलता विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। यह सिद्ध करता है कि लगन, परिश्रम और सही मार्गदर्शन से किसी भी मंच तक पहुँचा जा सकता है।”
विज्ञान शिक्षक मदन मुरारी ने कहा, “शिवम शुरू से ही विज्ञान में विशेष रुचि रखता है। उसकी प्रयोगात्मक सोच और जिज्ञासा ने उसे इस मुकाम तक पहुँचाया है। हमें विश्वास है कि वह EISEF 2026 में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा।”
अल्स्टॉम के स्टीम लैब के इनोवेशन कोच आनंद विजय ने कहा, “अल्स्टॉम स्टीम लैब के माध्यम से छात्रों को विज्ञान, तकनीक, अभियांत्रिकी, कला और गणित आधारित व्यावहारिक शिक्षा दी जा रही है। शिवम का चयन इस बात का प्रमाण है कि स्टीम शिक्षा बच्चों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच के लिए तैयार कर रही है।”
उन्होंने आगे बताया कि अल्स्टॉम स्टीम लैब का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार क्षमता, समस्या समाधान कौशल और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है, ताकि वे वास्तविक जीवन की समस्याओं पर आधारित समाधान तैयार कर सकें।
अंत में विद्यालय परिवार एवं क्षेत्रवासियों ने शिवम कुमार को पूर्वी भारत विज्ञान एवं अभियंत्रण मेला 2026 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 08, 2026
Rating:

No comments: