'सुदूर इलाके खुरहान में दो दिवसीय "खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024" का आयोजन सराहनीय': एसडीओ

मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय खुरहान में दो दिवसीय "खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024" का आयोजन किया गया. 

इसमें कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज एस जेड हसन, आलमनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी निशांत कुमार एवं सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता मुरारी प्रताप व्  मुखिया मंजू देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. 

इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 का आयोजन ऐसे सुदूर इलाके में इस तरह का खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, यह सराहनीय कार्य है. इससे पूरे जिले में एक अलग संदेश जाएगा. उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावनाओं से खेलें. खेल प्रतिभाओं को निखारने एवं तरासने का कार्य सभी विद्यालय में किया जा रहा है. इसके लिए सरकार ने हर विद्यालय में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति की है. जिससे खेल के साथ-साथ मानसिक एवं शारीरिक विकास हो सके एवं खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को छात्र-छात्राएं साबित कर देश का नाम रोशन कर सके. 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि मैडल लो नौकरी पाओ. यह घोषणा खेल के क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा. वहीं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सह प्रायोजक मुरारी प्रताप ने कहा कि वह चाहते हैं कि इस इलाके के छात्र-छात्राएं देश लेवल पर अपनी पहचान खेल प्रतिभा में स्थापित करें. इसके लिए वे प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक सहित सर्वांगीण विकास आज के दौर में संभव है. उन्होंने इस खेल में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि बुधवार को डीएम मधेपुरा द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया जाएगा. 

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने 100 मीटर की दौड़, 200 मीटर की दौड़, 400 मीटर की दौड़, रिले दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, बैडमिंटन, कबड्डी, बॉलीबाल सहित अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस खेल में राजकीयकृत उच्च विद्यालय खापर, मध्य विद्यालय कुंजौरी, मध्य विद्यालय आलमनगर, मध्य विद्यालय मुरोत, मध्य विद्यालय खुरहान, एनकेएमएन उच्च विद्यालय आलमनगर, शिवनंदन प्रिया उच्च विद्यालय खुरहान, उच्च मध्य विद्यालय खुरहान सहित 37 विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. 

मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी समीक्षा झा, मुखिया रमेश कुमार रमन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, पूर्व मुखिया वीरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. वहीं मंच का संचालन शारीरिक शिक्षक मुकुंद प्रसाद यादव ने किया.

(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

'सुदूर इलाके खुरहान में दो दिवसीय "खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024" का आयोजन सराहनीय': एसडीओ 'सुदूर इलाके खुरहान में दो दिवसीय "खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024" का आयोजन सराहनीय': एसडीओ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 02, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.