राहत सामग्री में प्रत्येक परिवार को एक कंबल, एक मच्छरदानी, एक धोती, एक किचन सेट, एक हाइजीन किट, एक तारपोलिन, एक बाल्टी तथा पांच मास्क का सेट प्रदान किया गया. रेडक्रॉस सोसाइटी मधेपुरा की चेयरमैन डा० शांति यादव ने बताया कि सोसाइटी के अध्यक्ष माननीय जिलाधिकारी, मधेपुरा के निर्देशन में शंकरपुर प्रखंड के सीओ, आरओ, थाना प्रभारी, प्रमुख रीना भारती, संबंधित पंचायतों के मुखिया ने भरपूर सहयोग करते हुए व्यवस्थित ढंग से शांतिपूर्ण तरीके से चलन्त राहत वितरण शिविर को सफल बनाया.
रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से सचिव एडवोकेट जयप्रकाश राम, प्रशिक्षण आयुक्त भारत स्काउट एवं गाईड सह वरिष्ठ कार्यकारिणी समिति सदस्य जयकृष्ण यादव ने राहत वितरण में तत्परतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया. वालंटियर संजीत कुमार तथा स्काउट आशीष कुमार, गौरव कुमार ने सक्रिय सहयोग दिया. चलन्त राहत सामग्री वितरण शिविर का नेतृत्व चेयरमेन डा० शांति यादव ने स्वयं किया. सभी सहयोगियों के प्रति उन्होंने उनके नि:स्वार्थ सेवाभाव के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 13, 2023
Rating:

No comments: