लाश के गांव पहुंचते ही लोगों ने किया सड़क जाम :
बुधवार की सुबह मृतका की लाश एम्बुलेंस से गांव पहुंची. आक्रोशित लोगों ने मृतका की लाश को मधेपुरा-पतरघट मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया. लोगों की मांग थी कि परिजनों को मुआवजा राशि दी जाए और बाइक चालक की पहचान कर उस पर कार्रवाई किया जाए. लगभग 2 घंटे तक सड़क जाम रहा, जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया.
सदर थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवा दिया गया है. मृतका की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. परिजनों ने अभी आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 13, 2023
Rating:


No comments: