जानकारी देते हुए बिहारीगंज नगर पंचायत के ब्राह्मण टोला निवासी सेवानिवृत्त दारोगा मृत्युंजय झा ने बताया कि उनका पुत्र बलवंत कुमार उपरोक्त पद पर योगदान कर लिया है.
वहीं योगदान कर चुके बलवंत ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा मधेपुरा तथा उच्च शिक्षा पटना से हुई है. बिहारीगंज स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय बिहारीगंज से मैट्रिक तथा इंटर की पढ़ाई हंसी मंडल महाविद्यालय एवं स्नातक की परीक्षा यूभीके महाविद्यालय कड़ामा उदाकिशुनगंज से प्राप्त किया. इस पद को प्राप्त करने से पूर्व वे नवोदय विद्यालय समिति के अधीन कनीय सचिवालय सहायक, संचार मंत्रालय के अधीन सहायक, केन्द्रीय विद्यालय संगठन के अधीन वरिष्ठ सचिवालय सहायक आदि के पद पर कार्य कर चुके हैं. सभी सफलताओं का श्रेय उसने अपनी मां भारती देवी, पिता मृत्युंजय झा एवं आदरणीय गुरुजनों को दिया.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 25, 2023
Rating:

No comments: