हॉली क्रॉस स्कूल में अदम्य उत्साह से वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता (जेस्ट) संपन्न

 स्थानीय हॉली क्रॉस स्कूल, चकला चौक, मधेपुरा में तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक- 28/11/2023 से 30/11/2023 तक किया गया. इस प्रतियोगिता का फाइनल खेल 30 नवम्बर 2023 को संपन्न हुआ. 

विद्यालय सचिव गजेन्द्र कुमार, प्राचार्य डा० बंदना कुमारी, उपप्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से विद्यालय ध्वज फहराकर तथा सामूहिक राष्ट्रगान द्वारा कार्यक्रम का आगाज किया. विद्यालय प्राचार्य डा० बंदना कुमारी ने संबोधित करते हुए खेल-कूद के महत्व को बताते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु इसकी आवश्यकता व् प्रतिबद्धता को प्रकट किया और कहा कि हम बच्चों के मानसिक, शारीरिक व् बौद्धिक विकास की चेष्टा निरंतर जारी रखेंगे. अपने संबोधन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. 

विद्यालय परिसर में इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं के लिए कबड्डी, खो-खो, लम्बी कूद, गोला फेंक, डिस्कथ्रो, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर व् 800 मीटर तथा 1000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों के मनोरंजन खेल कंगन पहना दौड़, केला रेस, थ्रीलेग्ड रेस, कुर्सी रेस, चम्मच रेस आदि विभिन्न खेल का आयोजन हुआ. जिसमें बच्चों ने खूब आनंद उठाया. सभी प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वालों खिलाड़ियों को पारितोषिक, पुरस्कार (मैडल, कप, शील्ड) तथा प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. सम्पूर्ण खेल का संचालन खेल शिक्षक प्रदीप हाजरा के नेतृत्व में हुआ.

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक राजीव कुमार सिंह, रवीन्द्र कुमार, विपीन कुमार शर्मा, नंदकिशोर यादव, विजय कुमार, कुमार रणविजय, कृष्ण कुमार, भरत झा, नेहा कुमारी, साक्षी कुमारी, ज्योती कुमारी, बिपाशा खुशबु, दिनेश यादव, संजय कुमार, शिवानी अग्रवाल, प्रीती झा, अभिषेक कुमार व् विद्यालय के समस्त कर्मी अत्यंत उत्साह व् उर्जा से कार्यक्रम के आयोजन में अपनी भूमिका का निर्वहन किया. इस कार्यक्रम के समापन पर सबकी सहभागिता के लिए विद्यालय उप प्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

हॉली क्रॉस स्कूल में अदम्य उत्साह से वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता (जेस्ट) संपन्न हॉली क्रॉस स्कूल में अदम्य उत्साह से वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता (जेस्ट) संपन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 30, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.