रखें थोड़ी सी सावधानी, नहीं होगी कोई परेशानी
लायंस क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि थोड़ी सी सावधानी रखने पर कोई भी परेशानी नहीं होगी. हमें रक्त देते हुए औरलेते समय संक्रमित सुई का इस्तेमाल नहीं करना है क्योंकि यह पाया गया है कि 48 प्रतिशत संक्रमण संक्रमित सुई के इस्तेमाल से ही होता है. इसके अलावे यौन सुचिता सुरक्षा टैटू आदि बनवाने से पहले सुई के संक्रमण की जानकारी होना जरूरी है.
जांच में पॉजीटिव आने पर तुरंत शुरू करें एआरटी, सरकारी अस्पताल में है निःशुल्क उपलब्ध
चार्टर प्रेसिडेंट डॉ सच्चिदानंद यादव ने कहा एड्स की बीमारी का अभी तक कोई सार्थक इलाज नहीं मिला है. केवल कुछ सावधानियां अपनाकर हम इससे दूर रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि सही चिकित्सकीय मदद एवं सहयोग से लंबे समय तक एड्स के रोगी स्वस्थ जीवन जी सकते हैं. एआरटी अगर समय से शुरू कर दी जाए तो इस बीमारी के प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है. यह चिकित्सकीय व्यवस्था सरकारी एवं निःशुल्क है. सचिव डॉ संजय कुमार ने कहा कि बच्चे हमारे कल के भविष्य हैं. उन्हें हर खतरे से जागरूक करने के लिए लायंस क्लब मधेपुरा द्वारा यह कार्यक्रम किया जा रहा है.

No comments: