मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के घैलाढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 6 में स्थित रानी पोखर को सीओ चंदन कुमार ने शनिवार को भारी पुलिस बल की उपस्थिति में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया।
सीओ चंदन कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 6 निवासी चंदन कुमार के द्वारा द्वितीय अपीलीय प्राधिकार लोक शिकायत निवारण कार्यालय मधेपुरा में अनन्य वाद संख्या 511210113032304371/2A के तहत मौजा घैलाढ़ थाना संख्या 32 खाता 1630 खेसरा 6664 रकबा 1 एकड़ 81 डेसिमल किस्म भिण्डा पोखर पर अतिक्रमण खाली करने हेतु परिवार दायर किया गया था जिसमें कुल 25 परिवारों के द्वारा उक्त भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया था. उक्त परिवाद के आलोक में जिलाधिकारी सह द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी लोक शिकायत निवारण कार्यालय मधेपुरा के द्वारा उक्त भूमि पर अतिक्रमण खाली करने हेतु आदेश के आलोक में स्थानीय राजस्व पदाधिकारी आशीष कुमार सिंह, घैलाढ़ ओपी अध्यक्ष विकास कुमार, एएसआई ज्योतिष भगत व अन्य पुलिस बल के साथ रानी पोखर को जेसीबी के मदद से अतिक्रमण मुक्त कराया।
प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर रानी पोखर को करवाया अतिक्रमण मुक्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 27, 2023
Rating:

No comments: