आज चौसा थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले महीने 27 जुलाई को चौसा थाना क्षेत्र के बाबा विश् राउत स्थान से चिरौरी मुख्य मार्ग पर एक व्यक्ति बुरी तरह घायल अवस्था में ग्रामीणों को मिला था जिसकी सूचना चौसा पुलिस प्रशासन को दी गई थी. इसके बाद घटना स्थल पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. काफी मशक्कत के बाद घायल की पहचान भागलपुर जिला के थाना बिहपुर अंतर्गत जयरामपुर निवासी ट्रैक्टर चालक सुधीर चौरसिया, पिता परमानंद मोदी के रूप में पहचान हुई थी. परिजनों के द्वारा चौसा थाना में एक मामला दर्ज कराया गया था जिस के बाद पुलिस पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस मामले के अनुसंधान में लगा दिया गया. इसके अनुसंधान में चौसा पुलिस प्रशासन ने काफी मेहनत की और उसे में सफलता हासिल हुई जिसमें लूटी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली और ईंट अलग-अलग जगह से बरामद किया गया. वहीं इसमें संलिप्त पांच में से चार लोगों की गिरफ्तारी कर दी गई वही एक पूर्व में ही किसी मामले में जेल जा चुका है। इसमें संलिप्त अपराधी मंटी कुमार उर्फ कुमोद कुमार, पिता अनिल प्रसाद यादव ग्राम फुलकिया टोला, कैलाश कुमार पिता अवधेश कुमार ग्राम शंकरपुर नारहा डीह, रोशन कुमार पिता विद्यानंद यादव तेलिहारी दुर्गापुर थाना पुरैनी, मनोज कुमार यादव, पिता सुबोध यादव, मैनी थाना रुपौली को गिरफ्तार किया गया है। इसका अभी तक में अपराधिक इतिहास का पता नहीं चल पाया है इसकी जांच पड़ताल चल रही है.
इस सफलता के लिए चौसा थाना अध्यक्ष किशोर कुमार और इस टीम में शामिल सभी की पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस टीम थाना अध्यक्ष किशोर कुमार, एस आई नारायण पाठक, सिपाही प्रवीण कुमार, रिंकज कुमार, चौकीदार मृत्युंजय कुमार, श्यामदेव पासवान, मनोज कुमार पासवान शामिल है।

No comments: