इस दौरान आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न वार्ड का निरीक्षण करते हुए जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें सुधार करने की बात कही.
वहीं आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे बंद पाया गया. जिसको लेकर जिला पदाधिकारी ने एक्स-रे बंद को लेकर सवाल किया तो एक्स-रे करने वाले टेक्नीशियन की कमी बताया गया. जिस पर जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने अबिलंब एक्स-रे चालू करने के लिए सिविल सर्जन मधेपुरा को कहा. वहीं इस दौरान ओपीडी में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए काउंटर, दवाई वितरण केंद्र, जाँच केंद्र, ड्रेसिंग रूम सहित स्वास्थ्य केंद्र में सभी सुविधाओं का जायजा लिया.
वहीं इसके बाद आलमनगर प्रखंड के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र एवं उदाकिशुनगंज अनुमंडल के खाड़ा पंचायत स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य का जायजा लिया. जिसके बाद पुनः आलमनगर प्रखंड के खापुर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया, जहां पेयजल एवं घेराबंदी को लेकर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टरों से चर्चा की. इसके बाद जिला पदाधिकारी गंगापुर पंचायत स्थित सोनामुखी स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां जायजा लेने के बाद जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने बताया कि मानसून और बाढ़ को देखते हुए आज आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया. यहां जो आवश्यकता है उसको नोट कर लिया गया है, हम प्रयास करेंगे कि जल्द से जल्द चाहे वह आधारभूत संरचना हो या मेन पावर हो उसे जल्द से जल्द सुव्यवस्थित कर दिया जायेगा, क्योंकि बाढ़ और मानसून के समय स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकता बढ़ जाती है. इस दौरान आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसी उद्देश्य से आज सभी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया.
वहीं इस दौरान एडीएम रवींद्रनाथ प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर मिथिलेश ठाकुर, एसडीएम जैड हसन, एसीएनआईओ डॉक्टर अब्दुस सलाम, सीडीओ डॉक्टर के.के. दास, एनसीडीओ डॉ अंजना भगत, डीआईओ डॉ विपिन कुमार गुप्ता, भीबीडीसीओ मुकेश कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रिंस कुमार, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी कंचन कुमारी, जिला लेखा पदाधिकारी राजकिशोर, डीसीएम संजीव सिन्हा आलमनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी निशांत कुमार, अंचलाधिकारी शाहिद अख्तर, रेवेन्यू ऑफिसर सौरव कुमार, आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार, जिला के कई पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
No comments: