डा० पी. के. मधुकर ने नए अध्यक्ष के तौर पर गजेन्द्र कुमार सचिव, होली क्रॉस स्कूल, मधेपुरा को दिया. वहीं रोटरी क्लब के निवर्तमान सचिव डा० प्रमोद कुमार ने नए सचिव विधान चन्द्र को सौंपा.
इस अवसर पर नवनिर्वाचित रोटरी क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार ने कहा कि रोटरी क्लब मधेपुरा जो कि 2019 से मधेपुरा में संचालित है, इसे वरीय पदाधिकारी के अनुभवों व् क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग से आगे बढ़ाएंगे. क्लब के मूल उद्देश्यों को पूरा करने हेतु लगातार सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम वर्ष भर आयोजित किये जाएंगे, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण आदि मुद्दे प्रमुख होंगे. इस अवसर पर क्लब के सचिव विधान चन्द्र ने कहा कि सबों के संकल्प व् सकारात्मक सहयोग से क्लब को नयी दिशा देंगे.
डा० पी.के.मधुकर ने कहा कि गजेन्द्र कुमार पूर्व से ही समाजसेवी व् शिक्षाविद हैं. उनके नेतृत्व में रोटरी क्लब के जरिये समाज हित में कार्य होगा. हमारा सहयोग सदैव सकारात्मक होगा. वहीं चार्टर प्रेसिडेंट डा० अमित आनंद तथा सचिव डा० प्रमोद, सदस्य डा० पी. प्रियदर्शनी, डा० दीपक, डा० रोशन, डा० जितेन्द्र, डा० वंदना कुमारी, प्राचार्य होली क्रॉस स्कूल, श्रीमती रश्मि, श्री पन्ना लाल यादव, दिनेश यादव आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम की उद्घोषणा मास्टर शिवम् व् शिवांगी तेजस्विता ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन डा० वंदना कुमारी ने किया. इस बैठक में वार्षिक प्रारूप भी तैयार किया गया.
No comments: