मधेपुरा जिले के मुरलीगंज पुलिस ने सोमवार को देर शाम प्रतिबंधित दवाई कोडीन युक्त कफ सिरप से लदी एक स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई. मामले में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि सोमवार की देर शाम स्टेट हाईवे 91 मुरलीगंज-बिहारीगंज जाने वाली रोड में रेलवे ढाला के समीप एक स्कॉर्पियो को शक के आधार पर जांच के लिए रोका गया तो स्कार्पियो चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.
गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी से 170 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ स्कॉर्पियो को जब्त किया गया है. पुलिस गश्त के दौरान स्कॉर्पियो की जांच के दौरान स्कॉर्पियो से 170 बोतल प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है.
प्रतिबंधित दवाई कोडीन युक्त 170 बोतल कफ सिरप के साथ स्कॉर्पियो जब्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 11, 2023
Rating:
No comments: