गत शुक्रवार को भागलपुर में आयोजित यशस्वी मुखिया चयन कार्यक्रम में मधेपुरा जिले से इकलौते मुखिया मुकेश यादव साहुगढ़ जिसे बिहार लेवल पर सबसे बेहतर जनसेवा एवं सामाजिक कार्य करने हेतु बिहार सरकार के जल एवं संसाधन मंत्री के हाथों सम्मानित किया गया. आयोजित कार्यक्रम प्रसिद्ध अखबार दैनिक हिंदुस्तान की ओर से आयोजित किया गया था.
उन्होंने मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम अपने साहुगढ़ के तमाम जनता का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपने आशीर्वाद से एक गरीब परिवार के बेटे को इस छोटी सी उम्र में साहुगढ जैसे बड़े पंचायत का मुखिया बनाया और पुनः मुखिया बनने के बाद तमाम जनता मालिकों के आशीर्वाद और अपने जिले के समस्त सम्मानित मुखिया के सहयोग से जिला मुखिया संघ का जिला अध्यक्ष बने. इसके लिए हम अपने मधेपुरा जिला के समस्त माननीय मुखिया जी का आभार व्यक्त करते हैं और हमेशा ऋणी रहेंगे.
साहुगढ़-2 के मुखिया को भागलपुर में यशस्वी मुखिया के रूप में किया सम्मानित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 08, 2023
Rating:

No comments: