आंगनबाड़ी केन्द्रों का होगा विकास: डीएम की अध्यक्षता में ICDS की समीक्षात्मक बैठक

झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में आज जिलाधिकारी, मधेपुरा की अध्यक्षता में आई.सी.डी.एस की समीक्षात्मक बैठक  की गई।

बैठक में आई.सी.डी.एस अंतर्गत  संचालित सभी छः सेवाएँ के साथ-साथ अन्य योजनाएं यथा-प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, आधार पंजीकरण, किराए के भवन में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को विद्यालय में शिफ्ट करना, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करना, पोषण ट्रैकर पर गृह भर्मण, वृद्धि निगरानी, समुदाय आधारित गतिविधि, VHSND,  की समीक्षा की गई। 

समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप आंगनबाडी केंद्र का निरक्षण करने, प्रत्येक माह आंगनबाड़ी विकास समिति की बैठक कर आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित सभी कार्यक्रमों पर चर्चा करने, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने,  बच्चों का आधार पंजीकरण कराने एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ  समन्वय स्थापित करते हुए  किराए पर संचालित आंगनबाडी केंद्र को संबंधित वार्ड के विद्यालय में शिफ्ट करने तथा संबंधित वार्ड के   विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने का  निदेश दिया गया। 

 बैठक में  जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विनिता, मधुरिमा सिंह, स्वेता कुमारी, आशीष नंदन, अहमद रज़ा खान, महिला पर्यवेक्षिका प्रभारी बाल विकास ममता रंजन, कुमारी निभा, किरण कुमारी,  जिला समन्वयक अंशु कुमारी ,जिला कार्यक्रम  समन्वयक मोहम्मद इमरान आलम, केंद्र प्रशासक कुमारी शालनी उपस्थित थे।

आंगनबाड़ी केन्द्रों का होगा विकास: डीएम की अध्यक्षता में ICDS की समीक्षात्मक बैठक आंगनबाड़ी केन्द्रों का होगा विकास: डीएम की अध्यक्षता में ICDS की समीक्षात्मक बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 15, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.