मिली जानकारी के अनुसार मुरलीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नं 9 निवासी शिवकुमार यादव जिनका किडनी का इलाज जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में चल रहा है. उन्हें चिकित्सको ने बी पॉजिटिव रक्त चढ़ाने की बात कही. घर वालों से खून की व्यवस्था नहीं होने के बाद परिवार के लोगों ने श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के सदस्यों से संपर्क स्थापित किया.
फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव ने मरीज की स्थिति को देखते हुए तत्काल एक यूनिट रक्त उपलब्ध करा कर पीड़ित परिवार की मदद की.रक्तदान के समय श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के रक्त प्रबंधक सागर यादव, संस्था के सदस्य विश्वजीत कुमार छोटू व मरीज के परिजन मौजूद थे.

No comments: