एक दिवसीय अंतर राज्य महिला फुटबॉल मैच में झारखंड ने पश्चिम बंगाल को हराया

मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड क्षेत्र के मौला बख्श स्टेडियम पैना में एक दिवसीय अंतर राज्य महिला फुटबॉल मैच का आयोजन इस्लामिया युवा क्लब के तत्वधान में पश्चिम बंगाल कोलकता बनाम रांची झारखंड के बीच खेला गया। रांची झारखंड की टीम ने 3-0से पश्चिम बंगाल कोलकाता को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। 

मैच का विधिवत उद्घाटन राजद युवा जिला अध्यक्ष अनीता देवी के द्वारा फीता काटकर किया गया। मैच पहले हाफ टाइम में खेल के दौरान पश्चिम बंगाल कोलकाता टीम और रांची झारखंड के बीच कड़ी टक्कर के दौरान 30 मिनट के खेल समाप्ति के बाद रांची टीम की खिलाड़ी सीमा कुमारी ने पहला गोल दागकर पश्चिम बंगाल कोलकाता के ऊपर दबदबा बना दिया। दूसरे हाफ इनिंग के दौरान रांची झारखंड टीम के खिलाड़ियों के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पश्चिम बंगाल कोलकाता टीम पर दबदबा बनाए रखा। दूसरी इनिंग 20 मिनट खेल समाप्ति के दौरान रांची टीम के खिलाड़ी नेहा सिंह ने लगातार दो गोल दागकर मैच को अपनी टीम के लिए जबरदस्त बढ़त के साथ पश्चिम बंगाल कोलकाता टीम पर हमेशा दबदबा बनाए रखा और मैच को 3-0 से रांची झारखंड टीम ने जीत दर्ज कर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। 

रांची टीम के खिलाड़ी नेहा सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उसे ट्रॉफी इस्लामिया युवा क्लब के सक्रिय सदस्य सलाउद्दीन अशरफी, मंजूर आलम, नूर राही, राशिद इनामी, शाहनवाज के द्वारा प्रदान किया गया। जबकि मैच का निर्णायक की भूमिका में अमोल, बबलू मलिक और संजूर आलम ने संयुक्त रूप से प्रदान किया.. 

विजेता टीम को ट्रॉफी पैना मुखिया प्रतिनिधि इमदाद आलम, राजद युवा जिला अध्यक्षा अनिता देवी के द्वारा प्रदान किया गया। उप विजेता टीम को सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद कुर्बान, पैक्स अध्यक्ष मोहम्मद आजाद, पंचायत समिति प्रतिनिधि मोहम्मद याकूब, के द्वारा प्रदान किया गया। कॉमेंट्री सलाउद्दीन अशरफी, नूर राही एवं राशिद लतीफ कर रहे थे। अतिथियों को फूल माला एवं शॉल से इस्लामिया युवा क्लब के सदस्य

सलाउद्दीन अशरफी, नूर राही, शोएब, राशिद इनामी,माशुम रजा, मोहम्मद दिलशाद,सउद आलम, आलम,मंजुर आलम, नादिर,बदरे आलम, अजहर मुकर्रम,नसर आलम सक्रिय दिखे। मौके पर इजहार आलम, निसार अहमद, फारूक अली, विरेन्द्र कुमार विरु सहित गणमान्य लोग मौजूद थे। क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला 6 मार्च को सुपौल बनाम भागलपुर के बीच खेला जाएगा।

एक दिवसीय अंतर राज्य महिला फुटबॉल मैच में झारखंड ने पश्चिम बंगाल को हराया एक दिवसीय अंतर राज्य महिला फुटबॉल मैच में  झारखंड ने पश्चिम बंगाल को  हराया Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 05, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.