श्री रामनवमी हेतु बैठक में विभिन्न कार्यक्रम पर आपसी सहमति बनी, जिनमें प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। 1. पुनः समीक्षा बैठक 2. सभी मंदिरों के संचालकों के साथ आपसी सहमति हेतु बैठक 3. सामाजिक संरक्षक कमेटी का गठन जिसके सदस्य रामकृष्ण यादव, गणेश चंद्र यादव उर्फ हैलो बाबू एवं अशोक यदुवंशी चयनित हुए, 4. पूरे शहर में भगवा ध्वज लगाना 5. 2 डीजे 6. 2 बैंड बाजा 7. बग्घी एवं रथ 8. श्री राम झांकी 9. श्री राम मंदिर झांकी 10. आतिशबाजी 11. स्कूली बच्चों के द्वारा झांकी एवं शोभायात्रा में भागीदारी 12. पुष्पवर्षा 13. महिला भागीदारी एवं अन्य कार्यक्रमों पर सहमति बनी है. आयोजकों का कहना है कि इस बार श्री राम शोभायात्रा भव्य एवं ऐतिहासिक होगी.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 16, 2023
Rating:

No comments: