समाज सुधार अभियान के तहत जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन

महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार के निदेशानुसार जिला प्रशासन मधेपुरा द्वारा समाज सुधार अभियान के तहत जन जागरूकता हेतु सिंहेश्वर परियोजना अंतर्गत  कन्या मध्य विद्यालय, सिंहेश्वर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया 

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी -सह- नोडल पदाधिकारी रश्मि कुमारी द्वारा बताया गया कि मुख्य उद्देश्य बाल विवाह, दहेज प्रथा इत्यादि को खत्म करना है. इसके साथ साथ सरकार द्वारा बालिकाओं और महिलाओं के लिए चलाए जा रहे योजनाओं इत्यादि के बारे में बताया गया. 

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चंद्रकला कुमारी, केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी, प्रखंड समन्वयक चंदन कुमार, महिला पर्यवेक्षिका चंद्रलेखा श्रीवास्तव, साक्षी, बिंदु कुमारी, डाटा ऑपरेटर टोनी कुमारी और सेविकाएं मौजूद थी. इस कार्यक्रम में आस पास के अन्य पुरुष व महिलाएं भी मौजूद थीं.

समाज सुधार अभियान के तहत जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन समाज सुधार अभियान के तहत जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 01, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.