उक्त अवसर पर भाजपा में नवागंतुक प्रभाष चौपाल एवं रवि ने कहा कि हम पूरी तन्मयता के साथ जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
वहीं अपना उदगार व्यक्त करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्र नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में नित्य नई ऊंचाइयों को छू रहा है और राष्ट्र तथा समाज के प्रति साकारात्मक सोच रखने वाले अधिकांश लोग आज भाजपा में आने को बेताब हैं. जरूरत है उन्हें उचित सम्मान देने की.
मौके पर लोकसभा संयोजक माधव जी (पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सहरसा), पूर्व जिला प्रभारी विजयशंकर चौधरी उर्फ़ खोखा बाबू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो. अमोल रायजी, प्रो. रविन्द्र चरण यादव जी, महामंत्री बिरेन्द्र चौधरी जी, जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

No comments: