चुनाव: अध्यक्ष परमेश्वरी यादव तो शिक्षक चन्दन कुमार बने कोशी प्रमंडलीय संयुक्त सचिव

बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय स्तरीय चुनाव संघ भवन सहरसा में संपन्न हुआ. चुनाव बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक व मतदान पदाधिकारी की देखरेख में संपन्न हुआ. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष पद का चुनाव मतदान के जरिए हुआ. 86 शिक्षक मतदाताओं में से 86 ने अपने मतों का प्रयोग किया और सभी मत वैध पाए गए.

चुनाव के उपरांत घोषित परिणामों के अनुसार अध्यक्ष पद पर परमेश्वरी यादव विजयी हुए. उपाध्यक्ष पद पर अशोक कुमार भगत व विक्रांत गौरव, वहीं संयुक्त सचिव पद पर सबसे अधिक मतों से चिकनोटवा हाईस्कूल के शिक्षक चन्दन कुमार निर्वाचित हुए.  इनके अलावे बिंदु कुमार, धीरज कुमार धीरज, पंकज कुमार, प्रशांत कुमार निर्वाचित हुए. कोषाध्यक्ष पद पर अमरदीप कुमार जीते. वहीं सचिव पद पर 43-43 मतों से बराबर के उपरांत टॉस के जरिए नवीन कुमार नवीन ने आलोक राज को हराकर विजय हासिल किये.

चुनाव: अध्यक्ष परमेश्वरी यादव तो शिक्षक चन्दन कुमार बने कोशी प्रमंडलीय संयुक्त सचिव चुनाव: अध्यक्ष परमेश्वरी यादव तो शिक्षक चन्दन कुमार बने कोशी प्रमंडलीय संयुक्त सचिव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 07, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.