प्रतिभा: पेंटिंग प्रतियोगिता में कशिश प्रथम, शुभांगी द्वितीय तथा मेहक तृतीय


"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीज परीक्षा पर चर्चा" छठे संस्करण के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन पूरे देश भर में हो रहा है, मधेपुरा में भी यह कार्यक्रम राज इन्फोटेक कंप्यूटर सेंटर मधेपुरा में सम्पन्न हुआ.

ज्ञातव्य हो कि शहर के विभिन्न संस्थान से सैकड़ों प्रतिभागियों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय कन्या +2 विद्यालय की छात्रा कशिश पोद्दार, द्वितीय स्थान पार्वती विज्ञान महाविद्यालय की छात्रा  शुभांगी, तृतीय स्थान होली क्रॉस स्कूल की छात्रा मेहक यादव ने प्राप्त किया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय जिलाध्यक्ष भाजपा स्वदेश कुमार, मुख्य पार्षद नगर परिषद मधेपुरा कविता कुमारी साहा, उप मुख्य पार्षद नगर परिषद मधेपुरा पुष्पलता कुमारी के हाथों से क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरण किया गया. प्रतियोगिता में जज के रूप में वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप झा, आर्टिस्ट सह अधिवक्ता दिलीप कुमार झा, आर्ट एवं क्राफ्ट शिक्षक अविनाश कुमार संयुक्त रूप से सभी पेंटिंग को जांच कर तदनुसार चयन किया गया. वहीं प्रतियोगिता में दस छात्रों को Excellent, पच्चीस छात्रों को Superior पुरस्कार दिया गया. 

इससे पूर्व मुख्य अतिथि के द्वारा विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत् कार्यक्रम का उद्धाटन किया गया, मंच संचालन समाजसेवी अभिषेक कुमार साह ने किया. वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुलज़ार कुमार बंटी, सुधीर भगत, जटाशंकर, अमोल साह, रामकृष्ण यादव, मेधा कुमारी, राम कुमार, श्रीकांत कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे.

प्रतिभा: पेंटिंग प्रतियोगिता में कशिश प्रथम, शुभांगी द्वितीय तथा मेहक तृतीय प्रतिभा: पेंटिंग प्रतियोगिता में कशिश प्रथम, शुभांगी द्वितीय तथा मेहक तृतीय Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 20, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.