वहीं मधेपुरा के 6 कांडों में 2.250 लीटर विदेशी शराब, 93.7 लीटर कफ सिरप व सात लीटर देशी शराब को नष्ट किया गया। वही भर्राही ओपी के 7 कांडों में 152 लीटर देशी, घैलाढ़ ओपी के 1 कांड में 14 लीटर, मुरलीगंज थाना के 14 कांडों में 104 लीटर देशी व 299.625 लीटर विदेशी शराब, कुमारखंड थाना के 1 कांड में पांच लीटर देशी शराब, बेलारी ओपी के 1 कांड में दस लीटर देशी शराब, शंकरपुर थाना के 8 कांडों में 119.1 लीटर देशी शराब, गमहरिया थाना के 3 कांडों में 13 लीटर देशी शराब को नष्ट किया गया।
वहीं दूसरी तरफ़ एक्साइज अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम के तहत जप्त शराब खाली बोतलों को जीविका द्वारा स्थापित चूड़ी निर्माण केंद्र फतेहजंगपुर सबलपुर पटना सदर पटना भेजा जाएगा।
No comments: