मधेपुरा पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से नशीली पदार्थ एवं देशी चुलाई शराब के साथ 2 महिला अभियुक्त और 3 पुरूष अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इस बावत जानकारी देते हुए मधेपुरा सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने कहा कि पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा के आदेशानुसार सदर थानाक्षेत्र अन्तर्गत मद्यनिषेध अभियान के तहत अवैध नशीली पदार्थ/शराब तथा शराब तस्करों के विरूद्ध लगातार छापेमारी चल रही है.
इसी अभियान के तहत सदर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार के नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा छापेमारी कर कई जगहों से नशीली पदार्थ एवं देशी चुलाई शराब के साथ 2 महिला अभियुक्त एवं 3 पुरूष अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने 1.15 किग्रा गाजा और 67 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है.
जिस सन्दर्भ में मधेपुरा थाना कांड सं-48 / 23 दिनांक-15.01.23 धारा 8/20 (b) (ii) B N.D.P.S Act एवं मधेपुरा थाना कांड सं0-49 / 23 दिनांक- 15.01.23 धारा-30 (a) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2018 दर्ज किया गया है.
1.15 कि.ग्रा. गाजा और 67 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ दो महिला और 3 पुरूष गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 16, 2023
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 16, 2023
Rating:


No comments: