घटना की सूचना पाकर पुरैनी पुलिस आनन फानन में घटनास्थल पर पंहुची और शव को अपने कब्जे में लिया और घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार एसएच 58 पर चौसा कलासन की तरफ से एक बाइक सवार आ रहा था, जबकि दूसरा बाइक सवार विपरीत दिशा पुरैनी की तरफ से जा रहा था. चौसा की ओर से आ रहा बाईक सवार अनियंत्रित होकर एसएच पर गिर गया और तबतक पुरैनी की तरफ से जा रहा बाईक सवार उक्त बाइक सवार से टकरा कर गिर गया. इतने में पुरैनी से चौसा की तरफ जा रही हाईवा सबको कुचलते हुए निकल गया. जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं मृतक की पहचान मुरलीगंज थानाक्षेत्र के रजनी गोठ निवासी संजय मुखिया के रुप में हुई और एक अन्य घायल की ख़बर लिखने तक शिनाख्त नहीं हो पायी थी. जबकि एक घायल की पहचान दिलखुश पंडित पिता मुसहरू पंडित ग्राम रहटा उदाकिशुनगंज के रुप में हुई है.
इस बावत एस.आई. अर्जुन कुमार ओझा ने बताया कि शव और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया गया है.
No comments: