अवैध रूप से वाहन लगाने पर आरपीएफ ने किया दो वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार

पूर्व मध्य रेल के बिहारीगंज रेलवे परिसर में अवैध रूप वाहन लगाए जाने के विरुद्ध आरपीएफ के द्वारा की गई छापेमारी में दो वाहन तथा उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब हो कि मंडल रेल प्रबंधक पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार बिहारीगंज में वाहन पार्किंग हेतु ठेका दिया गया है।इसको लेकर पार्किंग एरिया भी निर्धारित कर दिया गया है। लेकिन वाहन चालक पार्किंग एरिया से बाहर अपने-अपने वाहनों को अवैध रूप से खड़ी कर यात्रियों को बस में भरते थे। इस कारण संवेदक बराबर घाटे में चल रहा था। वाहन चालकों द्वारा अपना अपना वाहन पार्किंग एरिया से बाहर अवैध रूप से खड़ा किया जाता था। जिसकी शिकायत संवेदक द्वारा रेल विभाग के पदाधिकारियों को बार बार किया जाता था। इसको लेकर रेल विभाग के पदाधिकारी भी परेशान रहते थे। इसी शिकायत पर आरपीएफ द्वारा छापेमारी में गजेंद्र यादव, रितिक बस ड्राइवर तथा किशोर गोस्वामी टेम्पो चालक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। उक्त बात की पुष्टि करते हुए आरपीएफ के बनमनखी रेल थाना इंचार्ज रघुनंदन मुर्मू ने बताया कि जप्त वाहन को पार्किंग एरिया में सुरक्षित रखवा दिया गया। संबंधित जनों पर प्राथमिकी संख्या 148 तथा 149 धारा 159 दर्ज कर लिया गया है।

उक्त कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई वाहन भागकर पार्किंग एरिया में आकर अपने अपने वाहन को लगा दिया। ताकि वह गिरफ्तारी से बच सके। वही गिरफ्तार ड्राइवर गजेंद्र यादव ने दूसरे दिन बिहारीगंज में बताया कि विभागीय नियमानुसार जुर्माने की राशि देकर वे फिलहाल वापस आ चुके हैं।अब उन्हें खगड़िया से वाहन तथा खुद का बेल कराना होगा। इसके पश्चात ही उक्त कांड से उन्हें मुक्ति मिल पाएगी।जबकि एक अन्य टेंपो चालक के पास अपने वाहन के कागजात दिखाने की मांग विभाग द्वारा किया गया है। वही दोनों वाहन की चाभी भी पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया। इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल बनमनखी के इंचार्ज रघुनंदन मुर्मू,एएसआई मो.अब्बास,मो अली हसन समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

(रिपोर्ट: रानी देवी/ मधेपुरा टाइम्स)

अवैध रूप से वाहन लगाने पर आरपीएफ ने किया दो वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार अवैध रूप से वाहन लगाने पर आरपीएफ ने किया दो वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 27, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.