इस बावत जानकारी देते हुए एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति कुख्यात अपराधी नवीन मंडल का छोटा भाई मुकेश कुमार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। उपरोक्त पर पूर्व से कई अन्य मामला दर्ज है। लेकिन वर्तमान में बिहारीगंज थाना कांड संख्या 33/20,99/22,187/22 तथा 206/22 दर्ज हैं ।
उपरोक्त मामले में क्रमशः मुकेश कुमार मुन्ना समेत पांच व्यक्ति को नामजद किया गया था। जबकि दूसरे मामले में जयप्रकाश राम के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। जिसमें उसके घर को तोड़फोड़ करने तथा मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। जबकि तीसरे मामले में टुनटुन राम के द्वारा उसका घर तोड़फोड़ करने तथा मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। उक्त मामले में भी 15 को नामजद किया गया है। जबकि चौथे मामले में पांडव कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। जिन्होंने हत्या के नीयत से मारपीट करने, आभूषण व नगदी लूटने तथा महिला के साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ करने का आरोप 32 वर्षीय मुकेश कुमार मुन्ना तथा अन्य पर लगाया गया है। एसडीपीओ के अनुसार उपरोक्त मामले में जो भी नामजद है, पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है। अपराधी कहीं भी हो उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
(रिपोर्ट: रानी देवी/ मधेपुरा टाइम्स)
No comments: