इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं जिला प्रभारी नरेंद्र नारायण यादव पूर्व मंत्री, शाह आलम नगर विधायक साथी जिला संगठन प्रभारी शिव कुमार यादव, अक्षय झा की उपस्थिति में कार्यक्रम आहूत की गई. इस कार्यक्रम को प्रदेश द्वारा पूरे बिहार के जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना भाजपा के पोल खोल कार्यक्रम रखा गया. जिसके तहत आज सैकड़ों कार्यकर्ता धरना कार्यक्रम में उपस्थित हुए. पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि जब 2005 में सरकार बनी उसी समय 2006 में कैबिनेट द्वारा सबसे पहला निर्णय एवं सभी मुख्य विपक्षी दल के साथ मिलकर आरक्षण लागू किया गया था. फिर आज जब माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अलग होकर महागठबंधन की सरकार बनाई तो भाजपा वालों के पेट में दर्द होने लगा और अपने आदमियों के द्वारा न्यायालय में केस करा कर अति पिछड़ा आरक्षण को समाप्त कराने के पीछे लगे हुए हैं. जबकि चार बार पंचायत चुनाव आरक्षण के माध्यम से किया गया एवं नगर पंचायत एवं नगर निगम का चुनाव तीन बार आरक्षण के तहत हुआ. फिर आज विरोध क्यों. जिसका उपस्थित सभी नेताओं ने खुलकर भाजपा के खिलाफ पोल खोल कर किया गया.
जिसमें अन्य उपस्थित नेताओं में प्रोफेसर शिव कुमार यादव, भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, अक्षय झा, डॉक्टर नीरज कुमार जिला मुख्य प्रवक्ता, विजेंद्र नारायण यादव, नरेश पासवान, आनंद रजक, बी.बी. प्रभाकर, सत्यजीत यादव, नीला कांत, यादव उमेश, रूपेश कुमार गुलटेन, अशोक चौधरी, अमरेंद्र चंद्रवंशी, शैलेश सिंह, प्रमोद यादव, राणा राम कृष्ण, दीपक यादव, मनोज कुशवाहा, विनोद कांबली निषाद, इंजीनियर कौशल यादव, मनोज भटनागर, विद्यानंद महतो, युगल पटेल, मोहम्मद मुर्शीद आलम, राजीव कुमार, मनोज कुमार राम, प्रभू नारायण मेहता, चंदेश्वरी राम, लाल बहादुर चौधरी, शंभू मंडल, रतन यादव, ललन यादव, देव नारायण यादव, मोहम्मद नसीर उद्दीन, शैलेंद्र यादव, प्रदीप मंडल, सुबंधु दास, मनोज राय, पिंटू मेहता, मोहम्मद आजाद, विकास झा, अशोक शाह, मुकेश कुमार, मिथिलेश यादव, प्रोफेसर दानी मंडल, नवीन मेहता, संजय गांधी, सीताराम कुशवाहा, सत्तो मंडल, प्रोफेसर नवल जयसवाल, संतोष यादव, शिबू पटेल, मोहन ठाकुर, संजीव दास, डॉक्टर एमएस रहमान बाबुल आदि नेता उपस्थित हुए.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 13, 2022
Rating:


No comments: