वहीं सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार खाढ गांव पहुँच कर मामले की जानकारी लिए और कहा कि खाढ गांव में मंगलवार को मेडिकल जांच टीम भेजा जाएगा एवं दोनों मृतक के परिजनों को 20-20 हजार रुपये का पारिवारिक लाभ दिया जाएगा एवं लेबर कार्ड के तहत भी लाभ की राशि मृतक के परिजनों को दिया जाएगा.
चिकनी खाढ पंचायत में बीते दिनों विश्वकर्मा पूजा के भोज खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी वहीं इलाजरत दूसरे व्यक्ति उमेश पासवान की मौत बीते रविवार को हो गयी.
बताते चलें कि बीते दिनों चिकनी खाढ वार्ड नंबर 11 के वार्ड सदस्य सरिता देवी के घर विश्वकर्मा पूजा के भजन कीर्तन समाप्ति के बाद वार्ड सदस्य सरिता देवी के घर कीर्तन मंडली के लिए खाने की की व्यवस्था की गई थी. जिसमें दही चूड़ा और चावल, दाल, सब्जी का भोजन खाने से 20 लोग बीमार हो गए थे. सभी का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा था. जिसमें एक कीर्तनी मंडली बद्री शर्मा का इलाज के दौरान मौत हो गया था. वहीं बीते रविवार को इलाज के दौरान उमेश पासवान की भी रविवार की सुबह मौत हो गई.
वहीं मंत्री ने गम्हरिया पंचायत के वार्ड नं 2 निवासी पंचम यादव के पुत्र का बीते दिनों पोखर में डूबने से मौत हो गयी थी. मृतक के परिजनों से मिलकर ढ़ाढस बढ़ाया और हर सम्भव सरकारी पारवारिक लाभ मिलने का बात कही.
मौके पर अंचलाधिकारी बुच्ची कुमारी, प्रखंड प्रमुख शशि कुमार, रविशंकर उर्फ पिंटू, राजद प्रखंड अध्यक्ष विशनाथ यादव, अरुण यादव, रविशंकर कुमार, जयप्रकाश यादव, नारायण कुमार बब्लू, संजय यादव, नंदन यादव आदि मौजूद थे.

No comments: