घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया अमित कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. आपदा से हुई मौत की सूचना मुरलीगंज अंचलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल को दिया गया. अंचलाधिकारी ने बताया कि कर्मचारी पवन कुमार यादव को मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है. पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा. ठनका से मौत की पुष्टि के बाद मृतक के परिजनों को आपदा के तहत मिलने वाली चार लाख की राशि का भुगतान करवाया जायेगा.
थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारी प्रशांत कुमार वर्मा पंचनामा के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.

No comments: