पुलिस की छवि धूमिल: कॉलगर्ल सप्लायर के पास से एसपी का मोबाइल बरामद होने के मामले में DIG ने किया जांच कमेटी का गठन
वायरल वीडियो में महिला ने बताया है कि वह कई पुलिस अधिकारियों को लड़कियों की सप्लाई करती रही है। महिला ने मधेपुरा डीएसपी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब डीआईजी शिवदीप लांडे ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
मामले की जांच के लिए गठित टीम में सुपौल एसपी डी अमरकेश की अध्यक्षता में सहरसा डीएसपी एजाज हफीज मणि और मधेपुरा के पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार और पु.अ.नि. प्रेमलता भुपाश्री, शामिल हैं। डीआईजी शिवदीप लांडे ने 36 घंटों के भीतर जांच कमेटी को अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
डीआईजी कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि मधेपुरा के मुख्यालय डीएसपी पर लगे गंभीर आरोपों से पुलिस की छवि धूमिल हुई है।
इसे भी पढ़ें: एसपी की चोरी हुई मोबाइल कॉल गर्ल के पास से बरामद मामले ने पकड़ा तूल

No comments: