सहरसा शहर के कहरा ब्लॉक रोड स्थित प्रगति क्लासेज के बच्चों ने नीट मेडिकल रिजल्ट में एक बार फिर से अपना वर्चस्व कायम रखा है। प्रगति के संस्थापक श्री नंदन कुमार ने बताया कि हमारे संस्थान के सृष्टि संध्या (660) AIR 2759, विवेक कुमार (659) AIR 2974, विजय कुमार (640) AIR 6683, विदेह कुमार (635) AIR 7977, काजल किरण (623) AIR 11645, अनुष्का आनंद (615) AIR 14548, रोहित कुमार (610) AIR 610, कुमारी मुस्कान (605) AIR 18388, ललित कुमार (592) AIR 24526, पल्लव कुमार (565) AIR 39633, गुलशन कुमार (562) AIR 41586, कोमल कुमारी (575) AIR 33555 रैंक लाकर अपने डॉक्टर बनने के सपना को साकार किया तथा अपने मां- बाप, समाज और संस्था का मान बढ़ाया है।
उन्होंने बताया कि विगत वर्ष भी हमारे संस्था के बच्चों को एम्स जैसी देश की प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान में नामांकन मिला है।
निदेशक डॉ चंदन कुमार ने बच्चों के इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और बधाई देते हुए कहा कि संस्थान के दक्ष शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों ने नियमित रूप से कठिन परिश्रम कर इस तरह का रिजल्ट पाने में सफल हुआ और समय-समय पर संस्था की ओर से उचित मार्गदर्शन मिलने से सफलता प्राप्त करना आसान रहा।
(वि. सं.)
NEET के रिजल्ट में प्रगति क्लासेज के बच्चों ने फिर मारी बाजी, एक दर्जन से अधिक सफल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 08, 2022
Rating:
No comments: