2 बजकर 45 मिनट में बाबा मंदिर का आने का समय निकल जाने के बाद लगा कि अब नहीं आयेंगे। लेकिन 3 बजकर 10 मिनट पर आने की खबर मिली। और सिंहेश्वर मंदिर में 44 मिनट लेट 3 बजकर 29 मिनट में राज्यपाल का काफिला सिंहेश्वर मंदिर पहुंचा। उनके काफिले में जिले के सभी बड़े पदाधिकारी वाहन सहित मौजूद थे। तब तक श्रद्धालुओं को बाबा के जलाभिषेक के लिए मंदिर के बाहर में रोक दिया गया था। जैसे जैसे समय बीतता जा रहा था श्रद्धालुओं को रोके रखना पुलिस के लिए कड़ी परीक्षा साबित हो रही थी। हालांकि पुलिस ने बड़े ही सादगी और ठंडे दिमाग से लोगों को रोकने में कामयाबी हासिल की। वहीँ बाजार में भी 2 बजे से ही बड़ी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था तथा जगह जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात थे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 03, 2022
Rating:


No comments: