मुरलीगंज में करोड़ों की सरकारी भूमि के अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

अतिक्रमण हटाते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि शहर के तमाम अतिक्रमण वाले भूमि को करें जल्द से जल्द खाली नहीं तो चलेगा बुलडोजर.

मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 एक में करोड़ों की भूमि पर अवैध ढंग से पक्की घेराबंदी कर दखल कब्जा करने का प्रयास किया गया था जिस पर अंचलाधिकारी मुरलीगंज मुकेश कुमार सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई, जिस पर आज नगर पंचायत के कार्यपालक सुजीत कुमार द्वारा बुलडोजर चलाकर दीवार को ध्वस्त किया गया. 

गौरतलब हो कि मुरलीगंज वार्ड नंबर 1 स्थित हनुमान मंदिर के बगल में अनाबाद सर्वसाधारण की जमीन जिसका खाता संख्या 436 खेसरा 1166 सी कुल रकबा 15 डिसमिल 3 कट्ठे के जमीन, वर्तमान समय में करोड़ों की संपत्ति , सरकारी जमीन पर कब्जा भूमाफिया द्वारा कब्जा कर बेचने का प्रयास किया जा रहा था. यहां तक कि उसे सर्वे में अपने दखल कब्जे में करवाने का प्रयास करने हेतु उस पर 25 जुलाई को दीवार की घेराबंदी भी की जा रही थी.

 मामले की जानकारी जब मुरलीगंज अंचल अधिकारी मुकेश कुमार सिंह को दी गई, तो तत्काल मुकेश कुमार, ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना भेजी कि भूमाफिया द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर घेराबंदी की जा रही है. मामले में जब थाने से चौकीदार रविंद्र कुमार पहुंचकर सरकारी जमीन पर घेराबंदी कर रहे मजदूर और मिस्त्री को घेराबंदी करने से रोका पर रात के अंधेरे में भूमाफिया द्वारा दीवार खड़ा कर दिया गया जिस पर अंचल कार्यालय का प्रतिवेदन आवेदन मुरलीगंज नगर पंचायत कार्यपालक को भेजी गई. 

नगर पंचायत कार्यपालक द्वारा बताया गया कि प्रवीण कुमार द्वारा दीवार खड़ा किया गया था और उसे दीवार हटाने की नोटिस भी भेजी गई थी पर नोटिस उनके द्वारा नहीं लिया गया समय सीमा समाप्त हो जाने के कारण आज अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर का प्रयोग किया गया है।

अतिक्रमण हटाने के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुरलीगंज नगर पंचायत के किसी भी वार्ड में अगर किसी ने सरकारी भूमि का अतिक्रमण किया है या अवैध निर्माण किया है तो वह अधिक्रमित भूमि को खाली कर दें अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई के तहत बुलडोजर चलाया जाएगा। पूर्व में भी अंचलाधिकारी द्वारा समाचार पत्र में सरकारी भूमि का उल्लेख कर दिया गया है और कहा गया कि अगर यह जमीन घेराबंदी करना करवाने वाले की है तो वह थाने पहुंचकर अपने कागज प्रशासन के समक्ष उपस्थित करें.

25 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक किसी ने भी मामले में संबंधित जमीन के कागजात लेकर अंचल अधिकारी के पास नहीं उपस्थित हुए। यहां तक कि रात्रि के समय रुके गए दीवार निर्माण कर खड़ा कर दिया गया अंचलाधिकारी द्वारा को भी भू माफियाओं अवैध ढंग से भूमि को दखल कब्जे में करने के मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुरलीगंज नगर पंचायत प्रशासन को अनाबाद सर्वसाधारण की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई करने खाली करवाने हेतु नोटिस भेजी गई।

जनता दरबार में अंचलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने जानकारी उपलब्ध करवाई थी कि मामले में कार्रवाई करने हेतु नगर पंचायत प्रशासन को कार्रवाई करने सूचना दे दी गई है।

वहीं उन्होंने बताया कि अनवाद सर्वसाधारण खाता संख्या 436 खेसरा 7, 190, 191, 194, 195, 196, 197 ,198, 255, 256, 264, 265, 266, 267, 282,283 ,285,386ए,386 बी, 429 बी, 560, 568 616 ,617, 861, 953, 986, 1014ए, 1014 बी 1014 सी 1153, 1730, 1155 ,1733, 1157,1731 1158,1723,1159, 1728 1166 ए 1166 दी ए 1166 बी 1166 सी 1166डी 1230, 1722, 1502, 1725,1505 ,1723, 1528 ,1535 ,1536ए, 1536 बी 1536 सी 1540 एवं 1587 अनाबाद सर्वसाधारण है और इसपर किसी प्रकार का भी अवैध अतिक्रमण नहीं किया जा सकता है.

वही मामले में मुरलीगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि जाकर स्थल का निरीक्षण किया और पाया कि वहां अवैध ढंग से सरकारी भूमि को घेराबंदी कर दखल कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. अवैध निर्माण तो हटाए नहीं हटाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । सरकारी भूमि को अवैध दखल कब्जा करने के जुर्म में कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.


मुरलीगंज में करोड़ों की सरकारी भूमि के अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर मुरलीगंज में करोड़ों की सरकारी भूमि के अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 04, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.