सीपीआईएम जिलाध्यक्ष(मार्क्सवादी ) पार्टी के मनोरंजन सिंह कहा कि मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रजनी पंचायत के बटाईदार पर जोर जुल्म अत्याचार हो रहा है. कॉमरेड कैलाश ऋषि देव को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. पूरे देश में महंगाई भ्रष्ट नरेंद्र मोदी सरकार की बुलडोजर राजनीति के खिलाफ प्रखंड एवं जिला स्तर पर प्रदर्शन होने जा रहा है. कॉम्रेड अजीत सरकार के शहादत दिवस के अवसर पर पार्टी ने निर्णय लिया है कि हम लोग मुरलीगंज अंचल कमेटी की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करने जा रहे हैं. गरीबों और दलितों पर अत्याचार बंद करें । वही उन्होंने अपनी मांगों में कहा कि मुरलीगंज थाना कांड संख्या 174 22 में गलत ढंग से फंसाए गए कैलाश ऋषि देव का नाम वापस ले. रजनी के बकायेदारों को उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार जमीन का दाखिल खारिज करें दलित एवं महा दलित एवं आदिवासी का अंचल के द्वारा बना हुआ पर्चा निर्गत करें. प्रधानमंत्री आवास योजना में मुखिया के द्वारा लिया जा रहा रिश्वत बंद करें, जन वितरण प्रणाली में छूटे हुए नामों को जोड़ा जाए. सांप्रदायिक दंगे फैलाना बंद करें, महंगाई भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी पर रोक लगाई जाए, प्रीपेड बिजली लगाना बंद करे. जो लोग जिस जमीन पर बसे हुए हैं, उसी जमीन का पर्चा निर्गत किया जाए।
मौके पर कैलाश ऋषि देव, महेंद्र बास्की, गजेंद्र दास, सुनीता देवी, कॉमरेड प्रमिला कुमारी, जिला सदस्य सीपीआईएम पूर्णिया एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.\
No comments: