![]() |
नायक उधयानंद सिंह (फ़ाइल फोटो) |
ड्यूटी के दौरान ही हालत बिगड़ गई थी और लम्बी बीमारी से उनका निधन हो गया. बताया कि उनका पार्थिव शरीर वहां से चल चुका है. सम्भावना है कि गुरुवार को जिला पहुंच जाएगा. जहाँ उनके गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि होनी है. शव के साथ उनके पुत्र अधिवक्ता विकास कुमार एवं पत्नी रागिनी देवी, पुत्री अंजनी कुमारी एवं दामाद बिकास कुमार भी आ रहे हैं. दिवंगत सैनिक अपने पीछे पत्नी रागिनी देवी, पुत्री अंजनी और गुड़िया और पुत्र विकास कुमार को छोड़ गए हैं. उनके निधन पर परिवार के अन्य सदस्यों का हाल बेहाल है.
वहीं निधन पर विधायक सह सभापति जिला परिषद पंचायत राज नरेंद्र नारायण यादव, मुखिया कुंदन सिंह, पूर्व मुखिया राजनीश कुमार उर्फ बबलू यादव, उप मुखिया पमपम सिंह, अंशु सिंह, भूतपूर्व प्रमुख जय प्रकाश सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, जिप सदस्य प्रतिनिधि संजय सहनी, जदयू नेता अखिलेश कुमार, मुखिया विनोद कांबली निषाद, मोहमद वाजिद, मोहम्मद नासिर, जाप प्रखंड अध्यक्ष सहादत परदेशी, राजेश रोशन, सांसद प्रतिनिधि निर्मल ठाकुर आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.

No comments: