तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नया बिहार बनाने के लिए नौजवान आगे आएं : युवा राजद


आज मधेपुरा जिला युवा राष्ट्रीय जनता दल द्वारा राजद सदस्यता अभियान की सफलता और स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद चुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष अनिता कुमारी ने किया. बैठक के मुख्य अतिथि युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो.कारी सोहैब, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर चन्द्रशेखर विधायक मधेपुरा सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार तथा युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव थे.

युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो.कारी सोहैब ने संबोधित करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नया बिहार बनाने के लिए नौजवान आगे आएं. नीतीश कुमार से अब बिहार संभलने वाला नहीं है. नीतीश सरकार हर मोर्चों पर विफल साबित हुई है. नीतीश कुमार अपने वादेनुसार 19 लाख नौकरी अविलंब मुहैया कराएं अन्यथा युवा राजद, सरकार के विरुद्ध बड़ा आंदोलन करेगी. श्री सोहैब ने कहा कि सदस्यता अभियान को गति और स्थानीय प्राधिकार निकाय कोट से होने वाले चुनाव में विधान परिषद के राजद उम्मीदवार अजय सिंह को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए युवा राजद के कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक दें. बिहार में विधानपरिषद की सभी उम्मीदवार भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं.

40 हजार करोड़ के 70 घोटालों के संरक्षक कथित सुशासन बाबू नीतीश कुमार जनता की चरणों में सौंपे अपना इस्तीफा: प्रोफेसर चन्द्रशेखर

बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो० चंद्रशेखर माननीय विधायक सह पूर्व मंत्री ने कहा कि देश गंभीर संकट की स्थिति में है. सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंप कर नौकरियां देने के बजाय नौकरियां छीन कर युवाओं का भविष्य चौपट किया जा रहा है. वंचितों के सम्मान अधिकार और भारत की तरक्की के  मूल स्रोत भारत के संविधान को समाप्त कर संघी मनुवादी विचार को थोपने की तैयारी चल रही है. अन्नदाताओं को तबाह कर देश को पूंजीपतियों के हाथों सौंपने की साज़िश चल रही है. ऐसे में हम सभी युवाओं को संकल्पित होकर संघी मनुवादी गठजोड़ की सरकार को केंद्र एवं राज्य से उखाड़ फेंकने की कसम लेनी है.

युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि राजद सदस्यता अभियान को लेकर बिहार के नौजवानों में भारी उत्साह और उमंग है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की लोकप्रियता और कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर भारी संख्या में युवा नौजवान राजद की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. युवा राजद ने बिहार प्रदेश में 10 लाख और मधेपुरा जिला में 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. युवा राजद तय समय पर अपने लक्ष्य को पूरा करेगा. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा राजद जिलाध्यक्ष अनिता कुमारी ने कहा कि नीतीश कुमार के कथित सुशासन राज में अपराध का ग्राफ किस गति से बढ़ा है आम हो या खास कोई सुरक्षित नहीं है. सरेआम दिनदहाड़े जनप्रतिनिधियों की हत्या की जा रही है. अपराधी प्रतिदिन प्रशासन को चुनौती देकर हत्या दुष्कर्म अपहरण लूट डकैती को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं. शासनकाल पूरी तरह खत्म हो चुका है. इसीलिए एक-एक कार्यकर्ता खुद को लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव समझकर संगठन को और धारदार बनाएं एवं सत्ता परिवर्तन के लिए लड़ाई का साक्षी बनें.

जयकांत यादव जिला अध्यक्ष राजद ने कहा कि हमारी विचारधारा धर्मनिरपेक्ष है और जहां भी विचारधारा की लड़ाई होगी हम अपनी विचार धारा से गोडसे की विचारधारा को मात देंगे.

राजद पूर्व प्रत्याशी इंजीनियर नवीन निषाद ने कहा कि सरकार का विजन इतना कमजोर है कि शिक्षक को शराब के पीछे लगाकर मजाक का पात्र बने डीजीपी शराब की बोतलें ढूंढने में मशगूल हैं. नीतीश सरकार के अलावा यह दुर्गति पहले किसी ने कभी नहीं देखा.

बिजेंदर प्रसाद यादव प्रदेश महासचिव राजद ने कहा कि संगठन में काम करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को पद से ज्यादा काम को तवज्जो देना चाहिए तभी बिहार से निकम्मी सरकार विदा लेगी और गरीबों की सरकार सत्ता पर काबिज होगी.

कुमारी विनीता भारती जिला प्रधान महासचिव महिला प्रकोष्ठ ने कहा कि सत्ता का रौब दिखा कर उपमुख्यमंत्री रेनू देवी खुलेआम सरकारी जमीन को कब्जा करती है और शासन का क्या मजाल कि वह इसका मुखालफत करें. 

प्रदेश महासचिव संदीप यादव एवं मोहम्मद मुन्ना दर्जी ने कहा कि कथित सुशासन बाबू के राज में लूट, हत्या,घुसखोरी, दुष्कर्म चरम पर है. सरकार मुकदर्शक बनी हुई है. यह प्रदेश के लिए गंभीर चिंता का विषय है.

कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार जिला प्रवक्ता युवा राजद मधेपुरा ने किया.

कार्यक्रम में प्रदेश सचिव रितेश कुमार यादव, मो०मुश्फिक, प्रदेश महासचिव मो० आलम, रमन कुमार यादव प्रखंड अध्यक्ष, राजकुमार दास प्रखंड अध्यक्ष, अरुण कुमार यादव प्रखंड अध्यक्ष राजद, मोहम्मद फारुख प्रखंड अध्यक्ष, चंद्र किशोर राम प्रखंड अध्यक्ष, विकास कुमार प्रखंड अध्यक्ष, मोहम्मद जिब्राइल प्रखंड अध्यक्ष,दिलखुश कुमार कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष, अरविंद यादव जिला अध्यक्ष पंचायती राज प्रकोष्ठ, प्रकाश पिंटू जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, मणिराज सोनू नगर अध्यक्ष, गुंजन नगर उपाध्यक्ष, भारत भूषण मुन्ना नगर अध्यक्ष, पंकज यादव राजद नेता, आलोक कुमार मुन्ना राजद नेता, किशोर यादव विश्वविद्यालय अध्यक्ष, विवेक यादव, पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष, मंजेश यादव जिला महासचिव, चंदन यादव जिला महासचिव, राकेश कुमार प्रधान महासचिव, विकास कुमार जिला उपाध्यक्ष, पप्पू कुमार युवा राजद सचिव,माधव कुमार प्रदेश महासचिव छात्र राजद, संजय भारती प्रधान महासचिव, अरुण कुमार छात्र नेता, रविशंकर कुमार, विनीत कुमार, विवेकानंद, रणधीर कुमार, विक्रम कुमार आदि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नया बिहार बनाने के लिए नौजवान आगे आएं : युवा राजद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नया बिहार बनाने के लिए नौजवान आगे आएं : युवा राजद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 09, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.