इस दौरान एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी गयी. होली मिलन समारोह में जहां एक और जमकर रंग गुलाल उड़े, वहीं होली के पुराने गीतों पर जमकर ठुमके भी लगाए गए. पत्रकारों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी.
समारोह में उपस्थित लोगों ने रंगों का त्योहार होली को भाईचारगी के साथ-साथ हर्षोल्लास से मनाने का संकल्प लिया. जबकि होली में पानी बचाने का भी आह्वान किया गया. इस प्रकार जिले में होली के त्यौहार का उत्साह अब धीरे-धीरे छाने लगा है.
समारोह में मुख्य रूप से एनजेए के प्रमंडलीय अध्यक्ष शंकर कुमार, जिलाध्यक्ष डॉ. सुलेंद्र कुमार, तुरबसू सचिन्द्र, रजनीश कुमार, रविकांत कुमार, शहनवाज, सुभाष कुमार, रमण कुमार, रूपेश कुमार, प्रवीण कुमार बनर्जी, मंदीप कुमार, संतोष कुमार, प्रवेश कुमार समेत अन्य पत्रकार मौजूद थे.
मौके पर पत्रकारों को गुलाल लगाकर सदर एसडीओ नीरज कुमार तथा सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने होली की बधाई दी तथा मिठाईयों से स्वागत किया. पदाधिकारियों ने बताया कि होली का उत्सव आपसी प्रेम व भाईचारे के बीच संपन्न हो इसके लिए पत्रकार व पदाधिकारियों को सजग रहने की जरूरत है. पत्रकारों से उम्मीद की गयी कि वे इस दौरान असामाजिक लोगों की जानकारी प्रशासन को देंगे, ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
No comments: