मधेपुरा के A to Z Coaching के छात्र-छात्राओं ने CTET परीक्षा में पाई अद्भुत सफलता

मधेपुरा के A to Z Coaching में आज CTET DEC 2021 के 95% सफल छात्रों को आज 11 मार्च को एक समारोह में पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर मौजूद सफल छात्र और छात्रा मौजूद थे.

बताया गया कि A To Z Coaching के 95 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने पाई CTET परीक्षा में सफलता, जिनमें छात्र आशुतोष कुमार ने सर्वाधिक 128 अंक लाकर अपने कोचिंग का नाम पूरे बिहार मे रौशन किया। इस बार ऑनलाइन परीक्षा में भी संस्था ने पूरे बिहार में अपना परचम लहरा दिया है।

संस्था के निदेशक गौतम सर और सह निदेशक कौशल सर ने पूरी जानकारी देते बताया कि इस बार सी टी ई टी दिसंबर 2021 के रिजल्ट ने उम्मीद से अधिक परिणाम दिया है। इस बार के सी टी ई टी के परीक्षा में आशुतोष कुमार, सिम्पल, आरती कुमारी, रितु कुमारी, पूजा कुमारी, मोनिका कुमारी, डेजी कुमारी, खुसबू कुमारी, सुप्रिय कुमारी, मुन्नी कुमारी, अखिलेश कुमार, नरेश कुमार समेत ढेर सारे छात्रों ने सफलता अर्जित कर कोचिंग का नाम रोशन किया है.

मधेपुरा के A to Z Coaching के छात्र-छात्राओं ने CTET परीक्षा में पाई अद्भुत सफलता मधेपुरा के A to Z Coaching के छात्र-छात्राओं ने CTET परीक्षा में पाई अद्भुत सफलता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 11, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.