बताया गया कि A To Z Coaching के 95 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने पाई CTET परीक्षा में सफलता, जिनमें छात्र आशुतोष कुमार ने सर्वाधिक 128 अंक लाकर अपने कोचिंग का नाम पूरे बिहार मे रौशन किया। इस बार ऑनलाइन परीक्षा में भी संस्था ने पूरे बिहार में अपना परचम लहरा दिया है।
संस्था के निदेशक गौतम सर और सह निदेशक कौशल सर ने पूरी जानकारी देते बताया कि इस बार सी टी ई टी दिसंबर 2021 के रिजल्ट ने उम्मीद से अधिक परिणाम दिया है। इस बार के सी टी ई टी के परीक्षा में आशुतोष कुमार, सिम्पल, आरती कुमारी, रितु कुमारी, पूजा कुमारी, मोनिका कुमारी, डेजी कुमारी, खुसबू कुमारी, सुप्रिय कुमारी, मुन्नी कुमारी, अखिलेश कुमार, नरेश कुमार समेत ढेर सारे छात्रों ने सफलता अर्जित कर कोचिंग का नाम रोशन किया है.
No comments: