मधेपुरा में क्रीड़ा भारती के बैनर तले होगा 75 हजार सूर्य नमस्कार

क्रीड़ा भारती, मधेपुरा में लोगों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन करेगा. उपरोक्त बातें आरएसएस के उत्तर बिहार सह कार्यवाह जीवन कुमार सिंह ने कही. उन्होंने आज ऑनलाइन मोड में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित हो रहे अमृत महोत्सव को लेकर समाज के लोगों को जोड़कर सूर्य नमस्कार का पूरे देश मे 75 करोड़ का लक्ष्य लिया है. इसे लेकर पतंजलि योग पीठ, विधा भारती, अभाविप, बजरंग दल और समाज के लिए काम कर सामाजिक संगठनों के माध्यम से मधेपुरा जिले में भी इस अभियान की सफलता को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जा रही है.

सूर्य नमस्कार कार्यक्रम एक फरवरी से सात फरवरी तक उत्तर बिहार के 30 जिलों में आयोजित की जाएगी.

इस अभियान को लेकर जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार अभियान समिति भी बनाया गया है. जिसमें तरुण जिला संयोजक, राहुल यादव जिला सह-संयोजक, दीपक यादव सदस्य (पतंजलि), अभिषेक कुमार सदस्य (अभाविप), अमित बिहारी सदस्य (बजरंग दल), रविन्द्र सदस्य (शारीरिक प्रमुख) आरएसएस, सोनू सदस्य (आरएसएस मधेपुरा खंड) को बनाया गया है.

इस अवसर पर जिला सह कार्यवाहक ललन कुमार, तरुण, दीपक यादव, राहुल यादव, नगर विद्यार्थी विस्तारक अभिषेक, सोनू, अमित सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.



मधेपुरा में क्रीड़ा भारती के बैनर तले होगा 75 हजार सूर्य नमस्कार मधेपुरा में क्रीड़ा भारती के बैनर तले होगा 75 हजार सूर्य नमस्कार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 23, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.