राजद पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव के निधन पर जताया शोक

मधेपुरा जिले के भूतपूर्व राजद जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव के कल हुए निधन उपरांत आज दाह संस्कार में ग्रामीणों की उमड़ी भीड़. अपने गांव हरिपुर कला निजी जमीन पर हुए दाह संस्कार पर जिला समेत प्रखंड एवं पंचायत वासियों ने राजद जिला भूतपूर्व अध्यक्ष एवं पंचायत हरिपुर कला के गांव निवासी जगदीश प्रसाद यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में राजद परिवार सहित मुरलीगंज नगर अध्यक्ष श्वेत कमल बौआ एवं हरिपुर कला पंचायत भूतपूर्व मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी, समाजसेवी विश्वजीत कुमार पिंटू मुखिया आदि थे. 

उन्होंने बताया कि राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव राजद संगठन में जिला से लेकर राष्ट्रीय परिषद


तक अनेक पदों पर रहकर अपने कुशल व्यवहार एवं नेतृत्व क्षमता से  राजद के लिए काम किया, जो हमारे लिए प्रेरणा श्रोत हैं । ये राजद में एक बार राष्ट्रीय परिषद के सदस्य, दो बार राजद के जिलाध्यक्ष ,प्रदेश राजद में दो बार उपाध्यक्ष , दो बार प्रदेश महासचिव एवं वर्तमान में प्रदेश राजद के कार्यकारिणी सदस्य थे। इनके पुत्र डॉक्टर राजेश रतन मुन्ना राजद के वरीय नेता के रूप में कार्यरत हैं एवं कई बार प्रदेश युवा में महासचिव भी रह चुके हैं. जगदीश बाबू के निधन से राष्ट्रीय जनता दल को अपूरणीय क्षति हुई है तथा राजद परिवार मर्माहत है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले एवं  परिजनों को इस दुख को सहने की ईश्वर शक्ति दे।  निधन से जिला के राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्रो मैं अपूर्णीय क्षति हुआ है ।  जगदीश प्रसाद यादव राजनीतिक जीवन में ही नहीं बल्कि सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी जाने जाते थे। वे अत्यंत मृदुभाषी मिलनसार एवं व्यवहार कुशल के साथ-साथ अच्छे व्यक्तित्व के थे। निकट भविष्य में इस जिले में उनकी भरपाई नहीं की जा सकती है।सामाजिक न्याय के रास्ते दलित, शोषित व वंचितों की आवाज बनकर उनके हक हुकूक के लिए लड़ाई लड़ते रहे। 

श्रद्धांजलि देने वालो में राजद वर्तमान जिला अध्यक्ष अनिता कुमारी, जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी, सिंघेश्वर जिला परिषद क्षेत्र से रूपम राय, ग्वालपाड़ा से जिला परिषद सदस्य उमाकांत प्रसाद यादव, प्रदेश महा सचिव राजद मनोज कुमार यादव, राजद के जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, अरविंद यादव, चंद्रकांत यादव, देव किशोर यादव, डॉक्टर अशोक कुमार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सर्जना सिद्धि, जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास आदि शामिल थे ।

राजद पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव के निधन पर जताया शोक राजद पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव के निधन पर जताया शोक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 23, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.