ठंड से 35 वर्षीया महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के जोरगामा पंचायत के वार्ड 4 निवासी मंटू मोदी की 35 वर्षीया पत्नी अंजू देवी की अचानक तबीयत खराब हो गई. पहले परिजनों के द्वारा मीरगंज चौक स्थित स्थानीय निजी क्लीनिक में दिखाने ले गए जहां पर स्थिति को गंभीर देखते हुए मौजूद डॉक्टर ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज भेज दिया. लोगों का कहना था कि जहां पर जाने से पहले ही उनकी ठंड के कारण मौत हो चुकी थी. 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही से परिजनों में कोहराम मच गया. जोरगामा वार्ड 4 निवासी मंटू मोदी की पत्नी 35 वर्षीया अंजू देवी अपने पीछे 18 वर्षीय पुत्र सुबोध एवं 15 वर्षीय मनीष कुमार को छोड़ गई है, जिसका रो रो कर बुरा हाल है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा ले जाया जा रहा है. फिर परिजनों द्वारा गांव ले जाकर दाह संस्कार किया जाएगा.

मामले में अंचल अधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी प्रावधान होगा वो दिया जाएगा. अगर मृतक के परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा तो कोई भी सरकारी सहायता उपलब्ध नहीं हो पाएगी.


ठंड से 35 वर्षीया महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम ठंड से 35 वर्षीया महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 02, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.