मधेपुरा जिले में 21 से 24 दिसंबर तक जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी पूरी

कला संस्कृति युवा विभाग पटना एवं जिला प्रशासन मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन कल दिनांक 21.12.2021 को संत अवध कृति क्रीड़ा मैदान में होना है. जिसके लिए मधेपुरा बी.पी. मंडल इंडोर स्टेडियम में जोर शोर से रजिस्ट्रेशन चल रहा है. जिले के विभिन्न प्रखंडों के निजी एवं सरकारी विद्यालयों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. संभवतः 2500 से 3000 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. अभी तक लगभग 1900-2100 के बीच खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.

मधेपुरा जिले में आयोजित होने वाले 21 से 24 दिसंबर तक जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गई है. शहर के संत अवध कृति क्रीड़ा मैदान में मंगलवार से चार दिवसीय खेल का शुभारंभ होगा. खेलकूद प्रतियोगिता में अलग-अलग खेलों के लगभग तीन हजार स्कूली बच्चे शामिल होंगे. जिला खेल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता मनोहर कुमार साहू द्वारा बताया गया कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 21 दिसम्बर को संत अवध क्रीड़ा मैदान में उद्घाटन के बाद एथलेटिक्स, वालीबॉल, खो-खो, हैंड बॉल और रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में अण्डर 14, अण्डर 17, अण्डर 19 आयुवर्ग के बालक, बालिका खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

मालूम हो कि जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, बैडमिंटन, हॉकी, एथलेटिक्स, क्रिकेट, बास्केटबॉल, बुशु, कुश्ती, कराटे और ताइक्वांडो की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. जिसमें निजी और सरकारी विद्यालयों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं अपने हुनर का जौहर दिखाएंगे.

कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देशानुसार एवं जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा के आदेशानुसार जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिला मुख्यालय के संत अवध कृति क्रीड़ा मैदान, एसएनपीएम हाई स्कूल मैदान, बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम, बीएन मंडल स्टेडियम और हॉली क्रॉस स्कूल खेल मैदान में विभिन्न खेल आयोजितकिया जाएगा. 

विभिन्न जगहों पर आयोजित खेल प्रतियोगिता को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रतियोगिता प्रभारी भी बनाए गए हैं. जिसमें खेल प्रशिक्षक संत कुमार को संत अवध कृति क्रीड़ा मैदान में आयोजित होने वाले सभी प्रतियोगिता का प्रभारी बनाया गया है. जबकि शिक्षक दिलीप कुमार को एसएनपीएम हाई स्कूल, शिक्षक रितेश रंजन को इंडोर और आउटडोर स्टेडियम में आयोजित विभिन्न खेलों के प्रतियोगिता प्रभारी बनाया गया है. खेल प्रशिक्षक संत कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के बेहतर और शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित कराने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. खेल के व्यवस्थित आयोजन को लेकर समय सारणी का भी निर्धारण कर दिया गया है.

इस तारीख को होगी यह प्रतियोगिता 

जिला खेल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता मनोहर कुमार साहू द्वारा बताया गया कि जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत 21 दिसम्बर को संत अवध क्रीड़ा मैदान पर खेल का शुभारंभ किया जाएगा. उसके बाद एथलेटिक्स, वालीबॉल, खो-खो, हैंड बॉल और रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. जबकि 23 और 24 दिसंबर को बी.एन. मंडल स्टेडियम में क्रिकेट और 24 दिसंबर को बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसी तरह 23 दिसम्बर को इंडोर स्टेडियम में ही बैडमिंटन, कराटे, कुश्ती, बुशु और ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. जबकि एस.एन.पी.एम. हाई स्कूल मैदान में 23 दिसम्बर को फुटबॉल और हॉली क्रॉस स्कूल मैदान में 24 दिसंबर को बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. साथ ही विभिन्न प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा.




मधेपुरा जिले में 21 से 24 दिसंबर तक जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी पूरी मधेपुरा जिले में 21 से 24 दिसंबर तक जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी पूरी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 20, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.