मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के मिठाई स्टेशन के पास मंगलवार को ट्रेन से कटने से एक लगभग 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई । पुलिस को सूचना मिलने पर शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया । समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि आज दिन में 11:30 बजे के आसपास कोलकत्ता से सहरसा आ रही हाटे बाजार एक्सप्रेस ट्रेन से दुर्घटना हुई है। ऐसी आशंका है कि मृतक मिठाई स्टेशन पर उतारने का प्रयास में था लेकिन ट्रेन नहीं रूकने के कारण यह हादसा हुआ है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शिनाख्त के लिए आसपास के लोगो से संपर्क किया गया लेकिन अबतक मृतक का पता नहीं चल सका है । शव को पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार अभी रखा गया है ।
थानाध्यक्ष ने लोगों से अनुरोध किया कि अज्ञात शव की कोई जानकारी मिले तो सदर थाना को सूचना दे।
(शव क्षत-विक्षत होने के कारण हम यहाँ तस्वीर नहीं डाल रहे हैं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 01, 2021
Rating:

No comments: