बीआरसी में गुरु गोष्ठी आयोजित, बीईओ ने शिक्षकों को दिए कई निर्देश

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी भवन में सरकारी विद्यालय के  अद्यतन छात्र-छात्राओं को गुणात्मक शिक्षा मुहैया कराने के लिए बुधवार को बीईओ शशीकांत अलबेला की देखरेख में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. 

बैठक में प्रखंड अंतर्गत सभी प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापक ने मुख्य रूप से भाग ले कर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा पदाधिकारी के साथ विचार विमर्श किया. इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शशिकांत अलबेला द्वारा कोरोना महामारी बीमारी को लेकर साल भर से बाधित शिक्षा पर विचार विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया गया. 

वहीं उन्होंने कहा कि जर्जर विद्यालय के भवन में पठन-पाठन का कार्य नहीं किया जाए, साथ ही जिस विद्यालय का जमीन अतिक्रमण कर लिया गया है, उसे लिखित आवेदन देकर अंचलाधिकारी से मुक्त कराकर सीमांकन सुनिश्चित करें. बच्चे के खेल सामग्री क्रय हेतु सुनिश्चित करें. 

इस मासिक गुरु गोष्ठी के मौके पर बीआरपी आलोक कुमार, प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार, चंद शेखर चंदू, माधव झा, जय कृष्ण राम, दिलीप कुमार, अनिल कुमार, शंभू कुमार सहित संबंधित विद्यालय के दर्जनों प्राचार्य प्रभारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज की.

बीआरसी में गुरु गोष्ठी आयोजित, बीईओ ने शिक्षकों को दिए कई निर्देश बीआरसी में गुरु गोष्ठी आयोजित, बीईओ ने शिक्षकों को दिए कई निर्देश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 04, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.