मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में शराब के विकल्प के तौर पर कफ सिरप का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. पुलिस के लाख धरपकड़ के बावजूद कफ सिरप बेचने वालों के बीच खौफ कम नहीं हुआ. दवा विक्रेता बेरोक-टोक प्रतिबंधित दवा की बिक्री कर रहे हैं. कफ सिरप सहित अन्य नशा में प्रयुक्त होने वाली दवा का सेवन युवा एवं किशोर कर रहे हैं. जिससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है. वे प्रशासन से बड़ी कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं.
मुरलीगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि सोमवार को दुर्गा स्थान चौक पर कई बार शराब एवं अन्य कांडों में गिरफ्तार हो चुके संजीव कुमार उर्फ डालडा दुर्गा स्थान चौक के पास पीठ पर एयर बैग लेकर जा रहा था. इसी क्रम में पुलिस पर नजर पड़ते ही वह छिपने की कोशिश करने लगा. जब पुलिस द्वारा तलाशी ली गई तो उसके पीठ पर बंद एयर बैग से पचासी बोतल विस्कोफ कप सिरप बरामद किया गया. मामले में नैरोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
(रिपोर्ट: संजय कुमार)
85 बोतल प्रतिबंधित कप सिरप के साथ एक गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 31, 2021
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 31, 2021
Rating:

No comments: