मेगा कैंप के माध्यम से किया गया 902 लोगों का वैक्सीनेशन

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर 12 स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार को वैक्सीनेशन किया गया. जिसमें शाम 5:00 बजे तक 902 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. 


मिली जानकारी के अनुसार जब वैक्सीनेशन लगातार की जा रही थी तो लोग बड़ी आसानी से अपने-अपने सेंटर पर आकर वैक्सीन ले लिया करते थे लेकिन इस बीच वैक्सीन की कमी होने के बाद लोगों को परेशानी होने लगी और वैक्सीन की उपलब्धता कम है, लोगों को जैसे ही जानकारी मिली कि क्षेत्र में मेगा कैंप लगने वाला है कि 10:00 बजे से ही सेंटरो पर वैक्सीनेशन का इंतजार करने लगे, जिससे सभी कैंपों पर भीड़ लगी रही.


वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने 900 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था लेकिन मेगा कैंप वैक्सीन के माध्यम से प्रखंड में 902 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया. पंचायत भवन भान 120, भतरंधा चरैया टोला 70, मध्य विद्यालय महुआ 100, श्रीनगर आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड संख्या 9-10 पर 100, मध्य विद्यालय परसाही 102, समुदायिक विकास भवन मोहनपुर 50, पंचायत भवन रतनपुरा 60, लक्ष्मीनिया चौक 30, घैलाढ़ आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 100 पर 60, प्रखंड कार्यालय 50, चित्ती वार्ड 04 में टीका एक्सप्रेस 120, यानि कुल 902 लोगों को टीका लगाया गया. 


वहीं स्वास्थ्य प्रबन्धक कुमार धनन्जय ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 12 जगहों पर मेगा कैंप लगाकर वैक्सीनेशन कराया गया.

 


मेगा कैंप के माध्यम से किया गया 902 लोगों का वैक्सीनेशन मेगा कैंप के माध्यम से किया गया 902 लोगों का वैक्सीनेशन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 09, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.