इम्युनिटी पावर बढ़ा कर बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाएं : सिविल सर्जन

मधेपुरा के सिविल सर्जन अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से तबाही के बाद अब तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि तीसरी लहर ज्यादा खतरनाक होगी और विशेष रूप से यह बच्चों को अधिक संक्रमित करेगा. कोरोना वायरस का म्यूटेट रूप ऐसी आशंका को बल दे रहा है. 


उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर में बुजुर्ग और दूसरी लहर में युवा अधिक चपेट में आए हैं. अब तीसरी लहर में बच्चे आएंगे ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है. तीसरी लहर कब आएगी इसको लेकर अभी एकमत नहीं है लेकिन सभी का मानना है कि आने वाले दो-तीन महीनों में संक्रमण तेजी से फैलेगा. कुछ विशेषज्ञ कोरोना के नए म्युटेड वायरस डेल्टा प्लस को तीसरी लहर से जोड़कर देख रहे हैं लेकिन फिलहाल देश के किसी राज्य में तीसरी लहर का संक्रमण नहीं फैला है. तीसरी लहर काफी खतरनाक होगी, इससे बच्चों को बचाने की जरूरत है. 


बच्चों को बचाने के लिए बरतें अधिक सावधानी
बाजार से लौटने पर सीधे बच्चों के पास नहीं जाए.
मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करें.
टीकाकरण जरूर कराएं इससे बच्चों का बचाव होगा.
भीड़ वाली जगहों पर बच्चों को नहीं ले जाए.
बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति की गोद में शिशु को नहीं दे.
बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए करें उपाय
हमेशा शुद्ध और ताजा भोजन दें.
नाश्ते में अंकुरित चना और मूंग दें जिससे प्रोटीन मिलेगा.
रोज खाने के लिए गुड़ दे इसमें प्रयुक्त आयरन है.
तीसी का सेवन कराएं इसमें अमीन थ्री फैटी एसिड है.
हरी सब्जी के अलावा राजमा और सोयाबीन जरूर दें.

(नि. सं.)

इम्युनिटी पावर बढ़ा कर बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाएं : सिविल सर्जन इम्युनिटी पावर बढ़ा कर बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाएं : सिविल सर्जन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 09, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.