घैलाढ़ में प्राथमिक शिक्षक पद पर काउंसिलिंग के बाद 14 अभ्यर्थी चयनित

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ में बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों में 18 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया के तहत सोमवार को दुर्गा मध्य विद्यालय घैलाढ़ परिसर में प्रखंड के 5 पंचायतों में नियोजन इकाई का काउंटर लगाया गया है, जिसमें श्रीनगर पंचायत, बरदाहा पंचायत, अर्राहा महुआ दिघरा पंचायत, घैलाढ़ पंचायत एवं भान टेक्ठी पंचायत के लिए काउंसिलिंग किया गया. नियोजन इकाई में प्राथमिक शिक्षक के  काउंसिलिंग के बाद 14 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. वहीं अनुसूचित जाति महिला के 4 पद रिक्त रह गये. 


इस मौके पर पहुंचे अपर समाहर्ता मधेपुरा उपेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने पंचायत नियोजन इकाई में प्राथमिक शिक्षक के लिए काउंसलिंग काउंटर का निरीक्षण किया एवं नोडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी चंदन कुमार, नियोजन इकाई पर कई दिशा निर्देश दिए. 


पंचायत नियोजन इकाई प्राथमिक शिक्षक काउंसलिंग में मौजूद वरीय पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ मनोहर साहू, नोडल पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी चंदन कुमार, मजिस्ट्रेट श्रम पदाधिकारी विजेंद्र कुमार सिंह, जीपीएस इंद्र भूषण सिंह, घैलाढ़ थाना अध्यक्ष राम नारायण यादव, एएसआई आलोक कुमार अकेला आदि कई अधिकारी मौजूद थे.


घैलाढ़ में प्राथमिक शिक्षक पद पर काउंसिलिंग के बाद 14 अभ्यर्थी चयनित घैलाढ़ में प्राथमिक शिक्षक पद पर काउंसिलिंग के बाद 14 अभ्यर्थी चयनित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 12, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.